कर्मचारियों ने मोहाली में किया प्रदर्शन
मोहाली, 25 मार्च (निस)
पंजाब सरकार की नीतियों और लंबित मांगों के विरोध में पंजाब कर्मचारी और पेंशनर्स साझा फ्रंट ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान गुरुद्वारा अंब साहिब के पास एक विशाल रैली आयोजित की। इसके बाद, हजारों कर्मचारियों और मानभत्ता वर्करों ने विधानसभा की ओर रोष मार्च किया, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें प्रवेश द्वार पर रोक दिया। सरकार द्वारा 15 अप्रैल को कैबिनेट सब-कमेटी के साथ बैठक बुलाने की सूचना के बाद, प्रदर्शनकारियों ने मार्च वहीं समाप्त कर दिया। रैली को संबोधित करते हुए साझा फ्रंट के नेताओं ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले कर्मचारियों और मानभत्ता वर्करों से किए वादे पूरे नहीं किए। उनकी प्रमुख मांगों में मानभत्ता वर्करों पर न्यूनतम वेतन कानून लागू करना, ठेका, आउटसोर्स और सोसाइटी कर्मचारियों को स्थायी करना, पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, महंगाई भत्ते की बकाया किश्तें जारी करना शामिल हैं, लेकिन सरकार इन मांगों को नज़रअंदाज कर रही है। साझा फ्रंट के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 26 मार्च को पेश होने वाले बजट में उनकी मांगों को शामिल नहीं किया गया, तो 27 और 28 मार्च को पूरे पंजाब में बजट की प्रतियां जलाई जाएंगी।
रैली में मनदीप कौर बिल्गा, ममता शर्मा, हरनिंदर कौर, करमजीत कौर, परमजीत कौर मान, जसप्रीत सिंह गगन, बलवीर सिंह सिविया, जगमोहन सिंह नोलखा समेत हजारों कर्मचारी और मानभत्ता वर्कर शामिल हुए।
फोटो : मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब के नजदीक मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी।