बादली के सड़क मार्गों का होगा कायाकल्प, धनखड़ ने जताया सीएम का आभार
झज्जर, 4 अप्रैल (हप्र) : बादली के सड़क मार्गों का कायाकल्प होने जा रहा है। सरकार ने इन सड़क मार्गों के स्पशेल रिपेयर और सुधारीकरण के लिए करोड़ों रूपये की धनराशि मंजूर करते हुए तत्काल टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं । भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके सहित जिला झज्जर की सड़कों के सुधारीकरण के लिए करोड़ों रूपये की धनराशि जारी करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा का धन्यवाद किया है।
धनखड़ ने कहा कि झज्जर बहादुरगढ़ मार्ग का सुधारीकरण कार्य जोरों से चल रहा है। इसके अतिरिक्त जिला के लगभग पांच दर्जन सड़क मार्गों के सुधारीकरण व स्पेशल रिपेयर के लिए करोड़ों रूपये की धनराशि मंजूर की है।
बादली के सड़क मार्गों की बदलेगी दशा
धनराशि मंजूर फततेहपुरी से कुंजिया-भिंडावास लेक तक, कहाड़ी घाटौली से काहड़ी की ढाणी, सुरहेती से माछरौली,डाइवर्जन रोड से सिलानी बाइपास, दरियापुर से लगरपुर रोड, झज्जर फर्रूखनगर रोड से कुतानी वाया नंगला रोड, झज्जर रेवाड़ी रोड से भटेड़ा वाया काहड़ी, झज्जर रेवाड़ी से गुडग़ांव रोड वाया खखाना ,छबीली, जाहिदपुर, पाटौदा -ढाणी सैनियान-काहड़ी - माछरौली रोड।
बादली के सड़क मार्गों में इनकी भी सुधरेगी हालत
झज्जर बादली रोड से सुराह वाया जहांगीरपुर, कुंजिया से फतेहपुरी, हसनपुर कुंजिया से कुंजिया फतेहपुरी, हरिजन बस्ती उखलचना कोट मार्ग, तुम्बाहेडी से न्यौला उस्मानपुर, डावला से तलाव रोड, बामनौला गांव का फिरनी रोड, अंबोली से धारौली रोड, झज्जर रेवाड़ी रोड से असदपुर खेड़ा- खुडन-माजरा -कासनी रोड, झज्जर सुबाना रोड से फतेहपुरी, छपार से बाबेपुर रोड, झज्जर सुबाना रोड से कन्वाह रोड,फतेहपुर से इस्मालपुर रोड, कहाड़ी से ढाणी घाटौली अप्रोच रोड, सुबाना बाबेपुर अप्रोच रोड, डावला कड़ोदा से रणखंडा रोड, सुबाना गुडयानी रोड का कायाकल्प होगा।
इसके अतिरिक्त हलके के कुलाना-अहरी- छपार -सुबाना रोड वाया असदपुर खेड़ा-कोका रोड का सुधारीकरण। रेवाड़ी झज्जर मार्ग से सुबाना वाया किड़ोध, सुरहेती रोड का सुधारीकरण होगा। बादली हलके से विधानसभा संयोजक विनोद भटेड़ा, मंडल अध्यक्ष महावीर पेलपा, अमित गुभाना, पवन लोहारी व मनोज रईया, मंडल प्रभारी विनोद बाढ़सा, भीष्मपाल कुलाना, बसंत सुराह और संदीप हसनपुर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का धन्यवाद किया। सड़क मार्गों के सुधारीकरण और कायाकल्प की जानकारी मिलने पर हलकावासियों ने खुशी जाहिर करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ का धन्यवाद किया है।