मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, दो कर्मचारी मिले गैर हाजिर; मांगा स्पष्टीकरण

06:59 AM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नारनौल के लघु सचिवालय स्थित पुराने भवन का निरीक्षण करते उपायुक्त डॉ. विवेक भारती। -निस

नारनौल, 26 मार्च (निस)
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के पुराने भवन में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के स्वच्छता अभियान को लगातार जारी रखें और कार्यालय में रिकॉर्ड को मेंटेन रखा जाए। उपायुक्त ने तहसीलदार (चुनाव) सुरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि वे पुराने व कंडम सामान को लेकर नियम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीईटीसी (सेल टैक्स) प्रियंका यादव को निर्देश दिए कि सुविधा केंद्र पर आने वाले हर नागरिक की बात को सुना जाए। इसके अलावा उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, मॉडर्न लैंड रिकॉर्ड रूम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तथा सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय के दो कर्मचारियों के गैर हाजिर मिलने पर जिला उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement