अस्सी साल आयु के बाद पेंशन में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग
चंडीगढ़, 26 मार्च (ट्रिन्यू)
सेवानिवृत्त महाविद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षक संघ, हरियाणा (आरसीपीटीएफ) का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मिला और उन्हें अपनी लंबित मांगों से अवगत कराया और उन्हें पूरा करवाने की गुहार लगाई। प्रतिनिधिमंडल में आरसीपीटीएफ के अध्यक्ष डीआर चौधरी, महासचिव पीआर त्यागी, संयुक्त सचिव एसके शर्मा और प्राचार्य आरआर मलिक मौजूद थे। उनकी मांगों में ट्रेजरी के माध्यम से पेंशन का भुगतान, चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना, 80 वर्ष की आयु के बाद पेंशन राशि में 20 प्रतिशत की वृद्धि, 20 वर्ष की सेवा के बाद पूर्ण सेवानिवृत्ति लाभ का प्रावधान और सरकारी कॉलेजों में उनके समकक्ष के समान एडेड-कॉलेज शिक्षकों को प्रोफेसरशिप प्रदान करना शामिल था। इसके बाद मांगों का एक विस्तृत चार्टर अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विनीत गर्ग को उनके कार्यालय में प्रस्तुत किया गया और उनसे अनुकूल प्रतिक्रिया मांगी गई। एसीएस ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सबसे अनुकूल रूप से विचार किया जाएगा और जल्द से जल्द लागू किया जाएगा।