धरनारत शिक्षकों ने बसपा रैली में सौंपा मांगों का ज्ञापन
कैथल, 30 मार्च (हप्र)
संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के धरनारत निष्कासित शिक्षकों ने आज कैथल में आयोजित बसपा की रैली में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर को समस्याओं और न्याय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। निष्कासित शिक्षक डॉ. ओमवीर ने मंच से शिक्षकों और छात्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए उनके निष्कासन को अन्यायपूर्ण करार दिया। डॉ. मनोज ने कहा कि निष्कासित शिक्षक पिछले 5 महीनों से अपने हक और न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार लगातार उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक सभी स्थाई वीसी एक ही जाति से रहे हैं। विश्वविद्यालय में नियुक्तियां भी इसी जाति के व्यक्तियों तक सीमित रखी गई हैं। उन्होंने आशंका जताई कि 3 अप्रैल को वर्तमान कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी इसी जातिगत वर्चस्व को बनाए रखने के लिए अगला कुलपति संभवत: उसी जाति का होगा। रैली के संयोजक डॉ. मनोज ग्रोवर ने उनकी समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का भरोसा दिया।