राजपूत सभा के सम्मेलन में 65 युवक-युवतियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
करनाल, 30 मार्च (हप्र)
राजपूत सभा ने रविवार को प्रथम राजपूत युवक-युवती सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें 65 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान अतिथियों की ओर से एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया, जिसमें विवाह योग्य राजपूत समाज के युवक-युवतियों के संक्षिप्त परिचय दिए गए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत सभा के प्रधान डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह ने की। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कैप्टन राजेंद्र सिंह और विशिष्ट तिथि के तौर पर पवन राणा शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक रेखा राणा और इनेलो के करनाल जिलाध्यक्ष रहे यशवीर राणा कुकू को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सभा की तरफ से सम्मान का सूचक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार, महासचिव एडवोकेट बृजपाल राणा, सुरेंद्र सिंह सहित सभा के पदाधिकारियों ने रूपरेखा तय की। कैप्टन राजेंद्र सिंह ने राजपूत सभा को 1 लाख रुपए चंदा देने की घोषणा की और विशिष्ट तिथि पवन राणा ने स्मारिका के लिए सवा लाख रुपए देने की घोषणा की।