मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

06:00 AM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage
वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति देते विद्यार्थी। -निस

इन्द्री, 30 मार्च (निस)
सर्व विद्या पब्लिक स्कूल मटक माजरी में 16वां वार्षिक उत्सव नृत्यांगना आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सेवानिवृत्त आईएएस राजीव मेहता, नरेश काम्बोज, डॉ. मीनाक्षी कांबोज व ज्योति मेहता समेत स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्यों द्वारा सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जविलत करके की। स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने सत्र 2022-23 व 2023-24 के शैक्षिक सत्र के दौरान अव्वल व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शालू शर्मा ने अभिभावकगण व प्रबंधक समिति का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शिव तांडव, हरियाणवी डांस, भांगड़ा देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। प्रबंधन कमेटी के सदस्य राजीव मेहता ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए स्टाफ व बच्चों बधाई दी। मौके पर स्कूल स्टाफ अनीता, गीता चोपड़ा, रजनी कांबोज, सुमन, रीना व सपना मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news