कांग्रेस ने न्याय यात्रा का लोगो किया जारी
नयी दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि पार्टी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इसलिए निकाल रही है क्योंकि सरकार ने उसे संसद में लोगों के मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया और इस पहल का उद्देश्य संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को फिर से स्थापित करना है। राहुल गांधी की अगुवाई में होने वाली मणिपुर-मुंबई यात्रा के ‘लोगो’ का अनावरण करने के दौरान संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गे ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और
के सी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप लक्षद्वीप जाते हैं, आप मणिपुर जाकर लोगों से बात क्यों नहीं कर सकते? प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विपक्ष के लिए अकेले ही काफी हैं, लेकिन फिर उन्हें मणिपुर जाना चाहिए... वहां के लोगों से बात कीजिए।’ खड़गे ने नए श्रम कानूनों और आपराधिक कानूनों को लाने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि इस तरह के कानून लाना तानाशाही का संकेत है।