For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fatehabad Murder Case : सीएससी संचालक की हत्या पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, एस.पी के आश्वासन के बाद किया गया अंतिम संस्कार

02:50 PM Apr 05, 2025 IST
fatehabad murder case   सीएससी संचालक की हत्या पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा  एस पी के आश्वासन के बाद किया गया अंतिम संस्कार
Advertisement

मदन लाल गर्ग/फतेहाबाद, 5अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Fatehabad Murder Case : बीती सायं भट्टू क्षेत्र के गांव ठुइयां में सीएससी संचालक की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को लघु सचिवालय पहुंचकर कानून व्यवस्था को लेकर रोष व्यक्त किया। ठुइयां व आस पास के गांवों से आए करीब दो सौ ग्रामीणों ने हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी हालात में मृतक प्रदीप के परिवार को न्याय दिलवाकर रहेंगे। ग्रामीणों में मुख्य रूप से रविंद्र बैनीवाल, कमल बिसला, विष्णुदत्त, चंद्रमोहन पोटलिया, बंसी लाल, सुरेश मल्हान व ओमप्रकाश सहित मृतक के परिवार की महिलाएं भी मौजूद थीं।

Advertisement

बाद में ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल एस पी आस्था मोदी से उनके कैम्प कार्यालय में मिले, तथा हत्यारों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
एस पी आस्था मोदी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। इसके लिए आसपास के 10किलोमीटर तक के क्षेत्र के सीसीटीवी 5कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की 5,6 अलग अलग टीमें काम कर रही हैं।

याद रहें कि कि बीती सायं करीब 7बजे भट्टू क्षेत्र के गांव ठुइयां में एक बाइक पर आए चार युवकों ने सीएससी संचालक प्रदीप को गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने प्रदीप की छाती व घुटने में गोलियां मारी थी। बताया जाता है कि घटना के समय सीएससी संचालक के साथ कार्य करने वाली एक युवती भी मौजूद थी। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

क्या कहते है डीएसपी?

भट्टू क्षेत्र के डीएसपी नरसिंह ने बताया कि आरोपियों को उम्र 20 से 22साल के बीच थी, तथा सीएससी संचालक प्रदीप से छीना गया लैपटॉप पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी लैपटॉप छीनकर गांव से थोड़ी दूर रुपाणा रोड पर ही फेंक कर चले गए। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस की 5, 6 टीमें लगी है। फिलहाल इस मामले में किसी रंजिश वगैरा की बात सामने नहीं आई। उन्होंने बताया कि इसके लिए सिरसा व राजस्थान पुलिस से भी मदद ली जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement