Punjab News: फिरोजपुर में स्कूल बस नाले में गिरी, 20 से ज्यादा बच्चे घायल
विकास कौशल/निस, बठिंडा, 5 अप्रैल
Punjab News: फिरोजपुर जिले के अरमानपुरा गांव स्थित निजी स्कूल की बस विभिन्न गांवों से विद्यार्थियों को लेकर शनिवार को स्कूल जा रही थी, जो हस्ती वाला गांव में सेम नाले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा कि जैसे ही बस हस्ती वाला गांव के पास पहुंची तो सेम नाले के पुल पर लगी ग्रिल से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। घटना के समय बस में लगभग दो दर्जन बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि यह बस गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की है।
बस दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। राहगीरों ने अपने वाहन रोके और बच्चों को बस से बाहर निकाला। दुर्घटना का सुखद पहलू यह रहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ड्राइवर समेत कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं
दुर्घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी किरपा सिंह ने बताया ने बताया कि दुर्घटना के समय वह कुछ दूरी पर खड़े थे। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों व ग्रामीणों ने तुरंत बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।