For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hanuman Jayanti प्रधानमंत्री मोदी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, कहा— संकटमोचन की कृपा से सबका जीवन रहे सुखद

10:34 AM Apr 12, 2025 IST
hanuman jayanti प्रधानमंत्री मोदी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं  कहा— संकटमोचन की कृपा से सबका जीवन रहे सुखद
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (एजेंसी)
Hanuman Jayanti प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और संकटमोचन हनुमान की कृपा से सभी के जीवन में सुख-शांति की कामना की।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।”

Advertisement

हनुमान जयंती पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जा रही है। भक्त हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं और उनकी आराधना कर रहे हैं।

दिल्ली: हनुमान जयंती शोभायात्रा से पहले जहांगीरपुरी में सुरक्षा बढ़ाई गई

हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली पुलिस ने शोभायात्रा के मद्देनजर जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। एक अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने इलाके में शोभायात्रा निकालने की घोषणा की है, जिससे सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर, त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की इकाइयों और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात की है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अधिकारी ने कहा कि इलाके में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement