मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hostage Rescue कांगो की सेना ने 41 बंधकों को छुड़ाया, IS से जुड़े विद्रोहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

09:54 AM Apr 12, 2025 IST
फाइल फोटो

किंशासा | 12 अप्रैल (एजेंसी)
Hostage Rescue कांगो की सेना ने युगांडा की सेना के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया, जिसमें 41 लोगों को विद्रोहियों के कब्जे से आज़ाद कराया गया। इन बंधकों में 13 महिलाएं और कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल थे।

Advertisement

यह कार्रवाई कांगो के उत्तर कीवू प्रांत के लुबेरो और बेनी इलाकों में की गई। सेना ने बताया कि ये लोग ADF नामक विद्रोही संगठन के कब्जे में थे, जो इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़ा हुआ है।

सेना के प्रवक्ता माक हजुके ने बताया कि यह अभियान शुक्रवार को चला और सभी बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रिहा किए गए लोग काफी कमजोर और थके हुए नजर आए। हालांकि यह साफ नहीं है कि वे कितने दिनों से बंदी थे, लेकिन इस इलाके में अक्सर बंधकों को कई महीनों तक कैद में रखा जाता है।

Advertisement

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पेपिन कावोटा ने लोगों से अपील की कि वे इन बंधकों को अपनाएं और उन्हें सामान्य जीवन जीने में मदद करें। उन्होंने सेना की इस कार्रवाई की सराहना भी की

Advertisement
Tags :
‘बंधक’‘सेनाADFAfricaarmyBeniCongohostagesIslamic StateNorth KivuRebelsUgandaअफ्रीकाइस्लामिक स्टेटउत्तर कीवूकांगोबेनीयुगांडाविद्रोही