मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांपीटेंट फाउंडेशन ने एमडी स्कूली बच्चों को दी स्टेशनरी

07:19 AM Apr 04, 2025 IST
जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को बच्चे कांपीटेंट फाउंडेशन और जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर की ओर से कॉपी, पेंसिंल व पाठ्य सामग्री प्राप्त करते हुए। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 अप्रैल (हप्र)
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन की कांपीटेंट फाउंडेशन और जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर के तत्वावधान में कॉपी, पेंसिल व पाठ्य सामग्री वितरित की गई। फाउंडेशन ने जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के सहयोग से बाबा गरीबदास अकादमी सलोत्री और राजकीय स्कूल झूलास, जो कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित है, के बच्चों को स्टेशनरी और खेल सामग्री वितरित की।
संजय टंडन ने बताया कि इस क्षेत्र में गोलीबारी की घटनाएं अकसर होती रहती हैं। गोलीबारी के दौर में बच्चों को आगे बढ़ाने और पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए संस्था द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। इससे बच्चों को चुनौतियों लड़ने में मजबूती मिलेगी और उनका आत्म विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने इस आयोजन के लिए भारतीय सेना के जवानों और स्कूल के उप प्रधानाचार्य इकबाल सिंह तथा जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के सदस्य जसबीर का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement