मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आढ़तियों ने किया सरसों खरीद का विरोध, सरकारी खरीद रूकी

02:31 AM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage
चरखी दादरी में शनिवार को अनाजमंडी में खरीद के विरोध में मीटिंग करते आढ़ती। -हप्र

चरखी दादरी, 29 मार्च (हप्र) : चरखी दादरी में आढ़तियों ने सरसों खरीद का विरोध किया। खरीद एजेंसी के सर्वेयर द्वारा बिना कारण बताए ढेरी रिजेक्ट करने से आढ़तियों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते आढतियों ने शनिवार को सरकारी खरीद का विरोध किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो खरीद नहीं करेंगे।

Advertisement

वहीं मंडी में सरसों खरीद के लिए बनाए गए हैंडलिंग एजेंटों ने भी अपनी सिक्योरिटी राशि वापस करने को कहा है। हैफेड मैनेजर ने आढ़तियों के साथ बैठक करके मामला सुलझाकर जल्द खरीद शुरू की बात कही है। खरीद नहीं होने के कारण किसान दिनभर अपने वाहनों के साथ लाइनों में खरीद का इंतजार करते रहे।

बता दें कि दो दिन पहले ही सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो पाई थी। दो दिन खरीद होने के तीसरे दिन बाद आढ़तियों ने खरीद का विरोध करते हुए रोष जताया। आढ़ती विनोद गर्ग व संदीप कुमार ने कहा कि मंडी में सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। स्थानीय अनाज मंडी में शुक्रवार को 21 में से 19 ढेरियां बिना कारण बताए रिजेक्ट कर दी गई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि साफ सुथरी सरसों की ढेरियां इस प्रकार मनमानी से रिजेक्ट करना गलत है जिससे आढ़तियों में रोष है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार वे खरीद नहीं कर सकते और हैंडलिंग एजेंटों ने भी एजेंट से मना करते हुए जमा करवाई गई सिक्योरिटी राशि वापिस देने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने हैफेड मैनेजर को भी अपना मांगपत्र सौंपा है।

Haryana Weather : हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, जींद-पानीपत में भारी बारिश; गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान

Advertisement
Tags :
government purchasepurchase of mustardचरखी-दादरीसरसों की फसलसरसों खरीद का विरोध