मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में 175 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

05:19 PM Apr 02, 2025 IST
यमुनानगर के देवराज विनायक चैरिटेबल क्लीनिक में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भाग लेते विधायक घनश्याम दास अरोड़ा एवं अन्य। -हप्र
यमुनानगर, 1 अप्रैल (हप्र)देवराज विनायक चैरिटेबल क्लीनिक यमुना विहार कालोनी के सभागार में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लीनिक संस्थापक देवराज विनायक ने की तथा संचालन डा. विजय दहिया ने किया। इस अवसर पर यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा समाजसेवी पवन प्रताप यादव व समाज सेविका विजय बब्बर ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नेत्ररोग विशेषज्ञ डाॅ. अजय राणा, समान्य रोग विशेषज्ञ डाॅ. अगम दीप सिंह व बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. विजय दहिया ने शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की तथा मरीजों को आवश्यकता के अनुसार दवाइयां निशुल्क दी गई व लैब टैस्ट भी निशुल्क किये गये।
Advertisement

डाॅ. विजय दहिया ने बताया कि आंखों की जांच के लिये हर महीने की पहली तारीख को कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. अजय राणा मरीजों की जांच करेंगे, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिये स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हर महीने की 20 तारीख को किया जाएगा। शिविर के दौरान लगभग 175 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और चश्में व दवाइयां फ्री दी गई।

इस अवसर पर हरीश कुमार, रमेश गोयल, गुलशन नंदा, सुरेन्द्र आनंद, ओम प्रकाश आदि ने सहयोग दिया।इस अवसर पर श्रीमती विजय बब्बर, विद्या सागर विनायक, बीके मेहता, ममता सैन, दिव्या सिंगला, मोनिका अग्रवाल, ऋतु विनायक, नीटू आनंद, डॉ. अगमदीप उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement