शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव शौर्य और पराक्रम के थे धनी : घनश्याम सर्राफ
भिवानी, 23 मार्च (हप्र)
हरियाणा राज्य भारत स्काउट गाइड की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप द्वारा स्थानीय जाट धर्मशाला के सामने स्थित ओपन गु्रप के कार्यालय में रविवार को शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी धु्रव अग्रवाल ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिनोद के सरपंच जयभगवान पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गु्रप लीडर सागर सज्जन सिंह एवं गु्रप कोर्डिनेटर लक्ष्मण गौड ने किया। कार्यक्रम का संचालन सह ग्रुप लीडर अमित कुमार एवं महावीर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्राचार्या एवं गाइड एवं रेंजर कैप्टन पुष्पा देवी ने किया।
विधायक ने किया ध्वजारोहण
कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यअतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत उन्होंने कार्यालय में पौधारोपण किया तथा कार्यालय का निरीक्षण कर ग्रुप द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा उपस्थित सभी को शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज व राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देने तथा जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अपनाने व नशे जैसे सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया।
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव देशभक्ति से ओत-प्रोत युवा क्रांतिकारी थे, जिनका बलिदान आज युवाओं को कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारी देशभक्त सरदार भगत सिंह के शौर्य और पराक्रम के धनि थे। अपने 23 वर्ष 5 माह और 23 दिन के अल्पकालीन जीवन में देशभक्ति के मायने बदल कर रख दिए और मातृभूमि के प्रति कर्तव्य कैसे निभाया जाता है, इसकी अद्भुत मिसाल दी। उन्होंने कहा कि शहीदों का जीवन चरित्र लाखों नौजवानों को देश और मातृभूमि के प्रति कर्तव्य पालन की सीख देता रहा है।
फोटो कैप्शन- कार्यक्रम के दौरान ध्वजा रोहण करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ। भिवानी हप्र।