मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Cyber Crime : साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने दिए ठगों को कई खाते

03:26 PM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फतेहाबाद साइबर फ्रॉड में गिरफ्तार आरोपी हप्र

फतेहाबाद, 26 मार्च(हप्र)

Advertisement

Haryana News : साइबर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रेमजीत सिंह उर्फ प्रेम निवासी शास्त्री नगर के रूप में हुई है।

साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने योग नगर फतेहाबाद निवासी सौरभ की शिकायत पर 25 मार्च को केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका हांसपुर रोड पर पर्ल नाम से होटल है और उसका इंडसइंड बैंक में खाता है। उसने होटल में दीवारों पर पेन्टिंग करवानी थी, जिसके लिए उसने प्रेमजीत सिंह उर्फ प्रेम निवासी शास्त्री नगर फतेहाबाद से सम्पर्क किया।

Advertisement

इसके बाद उनमें दोस्ती हो गई और वह प्रेम अक्सर होटल में आने-जाने लगा। सौरभ ने बताया कि इसके बाद फरवरी 2024 में प्रेम ने उससे कहा कि उसकी माता को कैंसर की बीमारी है और इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत है लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद प्रेमजीत ने कहा कि उसका एक दोस्त उसे पैसे दे देगा लेकिन उसकी सारी आईडी गुम हो गई है और उसका बैंक खाता भी नहीं है।

अगर वह उसे अपना बैंक खाता दे दे तो वह उसमें पैसे डलवाकर अपनी मां का इलाज करवा लेगा। दोस्ती के चलते उसने प्रेमजीत को अपना बैंक अकाउंट दे दिया। इसके बाद प्रेम उससे उसके बैंक खाते की चेक बुक, एटीएम व खाते में रजिस्टर्ड सिम ले गया ताकि वह पैसे निकलवा सके।

सौरभ ने कहा कि कुछ महीनों बाद जब उसने प्रेमजीत ने अपने बैंक खाते की किट मांगी तो वह टालमटोल करता रहा। बाद में साइबर थाने से नोटिस आने पर उसे पता चला कि प्रेमजीत ने अपनी माता की बीमारी के बहाने बैंक खाते में फ्रॉड किया है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

बताया जाता है कि प्रदेश से बाहर से साइबर फ्रॉड की रकम इस खाते में डलवाई गई थी। यह भी पता चला है कि आरोपी ने दस से अधिक लोगों से बैंक खाते लेकर साइबर ठगों को दे रखे थे। साइबर पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।

Advertisement
Tags :
Crime Newscyber police fatehabadDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Cyber ​​Crimeharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार