Haryana News: हरियाणा में नशा तस्करों पर शिकंजा, सिरसा में युवक व फतेहाबाद में महिला गिरफ्तार
सिरसा/फतेहाबाद, 26 मार्च (हप्र)
Haryana News: हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गांव मुसाहिबवाला क्षेत्र से एक युवक को 604 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं, फतेहाबाद में एक महिला को पकड़ा गया है।
सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा (निवासी खैरां कलां, जिला मानसा, पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पंजाब से मोटरसाइकिल पर हेरोइन लेकर सिरसा आ रहा है। इस आधार पर गांव मुसाहिबवाला क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। जब संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, तो उसे तुरंत काबू कर लिया गया।
डीएसपी विकास कृष्णन की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 604 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यह हेरोइन पंजाब से खरीदकर सिरसा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने वाला था।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पूरे तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा और इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उन्हें नशा तस्करों की कोई सूचना मिले तो पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके हेरोइन बरामद की
फतेहाबाद जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत टोहाना पुलिस ने एक महिला को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम जसविन्द्र कौर पत्नी कुलदीप सिंह निवासी राजनगर टोहाना बताया है।
थाना सदर टोहाना प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि कुलां पुलिस चौकी की टीम एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब धारसूल खुर्द से गांव नन्हेड़ी की तरफ जा रही थी तो नन्हेड़ी गांव के पास सामने से एक महिला आती दिखाई दी।
उक्त महिला पुलिस टीम को देखकर घबरा गई और एकदम मुडक़र खेतों की तरफ चलने लगी। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने महिला को काबू किया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम जसविन्द्र कौर बताया।
महिला पुलिस कर्मचारी ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 3.43 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।