Chandigarh News: श्री जिंद बाबा संस्कृत महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)
Chandigarh News: सेक्टर-20 स्थित श्री जिंद बाबा संस्कृत महाविद्यालय में जगन्नयन बडोनी की पुण्य स्मृति में द्वितीय वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अनुभव गर्ग की अध्यक्षता में हुआ, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष सचिव, पंजाब सरकार सर्वजीत सिंह रहे। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता और गीतिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में श्री जिंद बाबा संस्कृत महाविद्यालय के छात्र रिशु पांडे, भाषण प्रतियोगिता में साधु आश्रम, होशियारपुर के छात्र किशन चंद्र, और गीतिका प्रतियोगिता में सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, अंबाला छावनी के छात्र श्याम प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल ने सराहा प्रतिभागियों का प्रदर्शन
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. उपेंद्र शास्त्री, डॉ. राजेंद्र शास्त्री और डॉ. नंदकिशोर भट्ट ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी अपनी उत्कृष्ट तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए अर्ध-अंक प्रणाली के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
समापन पर हुआ सम्मान व धन्यवाद ज्ञापन
समारोह का मंच संचालन डॉ. विष्णु पांडे ने किया, जबकि विद्यालय के प्राचार्य अरुण प्रकाश सेमवाल ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंत में महाविद्यालय प्रबंधक महंत किशोरी लाल ने सभी अतिथियों और प्रतियोगियों का धन्यवाद किया।