हरोली हलके के लिए सिंचाई योजना-2 को केंद्र की मंजूरी
शिमला, 30 मार्च (हप्र)
ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। 75 करोड़ रुपये की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 को केंद्र की मोदी सरकार की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस योजना के तहत 90 फीसदी वित्तीय सहयोग केंद्र सरकार और 10 फीसदी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस महत्वपूर्ण योजना से हरोली के बीत क्षेत्र के लगभग 22 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा और लगभग 50 हजार कनाल कृषि भूमि सिंचित होगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को ऊना में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि योजना के अंतर्गत 12 जल संग्रहण टैंक बनाकर खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना की स्वीकृति के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से कई बार मुलाकात की और प्रदेश का पक्ष रखा। डीपीआर की मंजूरी के लिए संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की गईं, जिसका सकारात्मक परिणाम इस स्वीकृति के रूप में सामने आया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार और विभागीय अधिकारियों की सराहना की, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य को मूर्त रूप देने में अथक प्रयास किए।
उन्होंने जलशक्ति विभाग के ऊना के सभी अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस योजना को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की है।