ट्री गार्डों में फंसे पेड़ों को मुक्त करने का चलाया अभियान
करनाल, 9 अक्तूबर (हप्र)
समाजसेवी संस्था लक्ष्य जनहित सोसाइटी ने काछवा में अभियान चलाकर दर्जनभर से अधिक पूर्ण विकसित पेड़ों को ट्री गार्डों से मुक्त किया। काछवा बस अड्डे से गांव तक वर्ष 2000 में गांव की समाजसेवी संस्था ज्योति मंच द्वारा औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए गए थे।
बाद में ग्राम पंचायत ने भी काफी संख्या में गांव के अंदर व फिरनी पर काफी संख्या में ट्री-गार्ड लगवा कर पौधरोपण किया था।
इनमें से जिनके तने मोटे हो गए थे या पूर्ण रूप से विकसित हो गए थे, उनके ही ट्री गार्ड को बैटरी वा इलेक्ट्रिक कटर की मदद से काटा गया है। सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी ने बताया की सोसाइटी अब तक 1500 से अधिक विकसित पेड़ों को आजादी दिलवाने के साथ पेड़ो से पोस्टर व कील, पिन निकालने का अभियान चलाया हुआ है।
समिति के चीफ पैटर्न निशिकांत मित्तल ने बताया कि अब तक ये अभियान चलाकर नीलोखेड़ी, तरावड़ी, कुरुक्षेत्र, भिवानी, इंद्री व करनाल सहित अन्य कई जगह पर पूर्ण रूप से विकसित पेड़ों में फंस चुके ट्री गार्डों से वृक्षों को मुक्ति दिला चुके हैं। इस अवसर पर अमित सचदेवा, सतीश पांचाल, विवेक शर्मा गांव के सेवादार राजेश भैंखढ़, समाजसेवी सुभाष बागड़ी, पंच ध्यानचंद व संजय भाटिया सहित अन्य उपस्थित रहे।