378 करोड़ रुपए का बजट पारित
करनाल, 10 अक्तूबर (हप्र)
नगर निगम हाउस की बैठक में नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2023-24 का 378 करोड़ 58 लाख 18 हजार 843 रुपये का प्रस्तावित बजट मंगलवार को पारित हो गया। यह बजट पिछले वित्तीय वर्षों की तुलना में काफी बेहतर कहा जा सकता है। खास यह है कि इसमें जन सुविधाओं पर खर्च को लेकर गत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा जोर दिया गया है। मीटिंग की अध्यक्षता महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की जबकि नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला, वरिष्ठ उप महापौर राजेश अग्घी, उप महापौर नवीन कुमार, निगम पार्षद और निगम के वरिष्ठ अधिकारी इसमें मौजूद रहे।
वित्तीय वर्ष में 152 करोड़ 55 लाख 58 हजार 643 रुपये ओपनिंग बैलेंस दिखाया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निगम के विभिन्न आय स्त्रोतों को शामिल कर कुल प्रस्तावित आय 378 करोड़ 58 लाख 18 हजार 843 रुपये दिखाया गया जबकि नए वित्तीय वर्ष में 287 करोड़ 45 लाख 54 हजार 472 रुपये का प्रस्तावित व्यय दिखाया गया है। इसे देखते अंतिम शेष 91 करोड़ 12 लाख 64 हजार 371 रुपये बताया गया है।
बीती 28 मार्च 2023 को हुई बजट मीटिंग में 273 करोड़ 8 हजार 763 रुपये का बजट पास हुआ था, परंतु बजट अनुमान पास होने के उपरांत इसकी प्रस्तावित आय व व्यय में कुछ तबदीलियां आ गई थी, इसलिए इसे आज की मीटिंग में सदन के समक्ष दोबारा रखा गया, जो सभी की सहमति से पास हो गया।
कॉलोनी नियमितीकरण में आएगी तेजी : महापौर
मीटिंग में महापौर रेनू बाला गुप्ता ने भवन शाखा को निर्देश दिए कि वह निगम क्षेत्र की कॉलोनियों के नियमितीकरण मामलों में और तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी साप्ताहिक 10-15 कॉलोनियों के लक्ष्य लेकर इस काम को आगामी 15 दिसंबर तक सिरे चढ़ाएं। मीटिंग में निगमायुक्त ने आर.डब्ल्यू.ए. से अपील की कि वह पार्कों की उचित रखरखाव को लेकर आगे आएं। उन्होंने पार्षदों से भी आग्रह किया कि वह भी अपनी-अपनी आर.डब्ल्यू.ए. बना लें, ताकि ज्यादा से ज्यादा से पार्क रेजिडेंट वेल्फेयर्स को दिए जा सकें।