For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेज रफ्तार ने ली जान : पूंडरी में कैंटर ट्रक से टकराया, 21 वर्षीय युवक की मौत, ड्राइवर फरार

12:25 PM Apr 13, 2025 IST
तेज रफ्तार ने ली जान   पूंडरी में कैंटर ट्रक से टकराया  21 वर्षीय युवक की मौत  ड्राइवर फरार
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिाि

Advertisement

कैथल, 13 अप्रैल

हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी कस्बे में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राजस्थान से टूटे चावल (चौकर) लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे कैंटर की ट्रक से भिड़ंत में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक यूपी के शामली जिले का रहने वाला था। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

Advertisement

गांव गुज्जरपुर टपराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रक ड्राइवर का हेल्पर है। 11 अप्रैल की रात को वह अपने मालिक के बेटे आलिम अली (21) और ड्राइवर मोहम्मद जावेद के साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ से मुजफ्फरनगर के लिए चौकर लेकर निकला था। रास्ते में उन्होंने ड्राइवर से कहा कि कुछ देर आराम कर लेते हैं, लेकिन ड्राइवर ने तेज रफ्तार में कैंटर चलाना जारी रखा।

ओवरटेक की कोशिश बनी मौत की वजह

मुस्तकीम के अनुसार, चालक मोहम्मद जावेद लगातार सड़क पर गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा था। जैसे ही 12 अप्रैल की सुबह करीब चार बजे वे पूंडरी पहुंचे, तभी तेज रफ्तार के कारण कैंटर सामने चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर में बैठे आलिम अली का सिर बुरी तरह फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद जावेद मौके से फरार हो गया।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

मुस्तकीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल आलिम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुस्तकीम ने बताया कि आलिम अली अविवाहित था और उसके परिवार में माता-पिता के अलावा चार बड़े भाई हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

पूंडरी थाना के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने फरार चालक मोहम्मद जावेद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है, और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement