शहीद सूबेदार नरेंद्र सिंह की स्मृति में रक्तदान शिविर
रेवाड़ी, 24 मार्च (हप्र)
जिले के गांव जैतड़ावास में शहीद सूबेदार नरेंद्र सिंह की स्मृति में नेहरू युवा केन्द्र, रेवाड़ी, सांग सम्राट मास्टर नेकीराम क्लब और खेल युवा क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र में कार्यरत एनवाईवी व सांग सम्राट मास्टर नेकीराम क्लब की अध्यक्ष सुजाता और उनके सभी सहयोगियों के निर्देशन में गांव की चौपाल में लगे इस रक्तदान शिविर में आस्था ब्लड बैंक और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।
शिविर में कर्मवीर, कुलदीप, राजेश, अनिल कुमार, हरीश, विक्रम, सचिन, सुरजीत सिंह, जयसिंह, सुखबीर, लोकेश, तरुण, देवेंद्र, दीपांशु, रिंकू, अनिल, कैलाश, योगेश, रमन, राहुल, करण सिंह, सतेंद्र, अजीत और हरीश सहित 26 युवाओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर ब्लॉक समिति मेंबर प्रतिनिधि प्रदीप और सरपंच प्रतिनिधि रामफल ने रक्त दाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बिल्लूराम, नरेश, भगवानी, सावित्री, जगवंती, सुशीला सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।