ट्रांसफर नीति के विरोध में बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
जींद, 30 मार्च(हप्र)
पंजाब एंड सिंध बैंक मैनेजमेंट की स्टाफ ट्रांसफर नीति को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए रविवार को जींद में पंजाब एंड सिंध बैंक के कर्मचारियों ने मेन ब्रांच के बाहर प्रदर्शन किया।
जींद में पंजाब एंड सिंध बैंक की पूरे जिले की शाखाओं के कर्मचारी और अधिकारी रविवार को जींद में गोहाना रोड पर डीआरडीए के सामने की हूडा मार्केट स्थित बैंक की मेन ब्रांच के बाहर जमा हुए। यहां उन्होंनंे बैंक प्रबंधन की ट्रांसफर नीति के विरोध में काफी देर तक नारेबाजी की। कर्मचारी और अधिकारी नेताओं ने कहा कि स्टाफ के ट्रांसफर की जो नीति बनाई गई है, वह पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी है। पंजाब एंड सिंध बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन हरियाणा के महासचिव प्रद्युमन, प्रदेश अध्यक्ष लोकेश, मुकेश भारद्वाज तथा तथा दलजीत ने कहा कि स्टाफ के ट्रांसफर की जो नीति बनाई गई है, उसमें स्टाफ के हितों और सुविधाओं का कोई ख्याल नहीं रखा गया है। ट्रांसफर नीति को फेडरेशन पूरी तरह से नकारती है और सोमवार को बैंक प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस देगी। जब तक कर्मचारी विरोधी ट्रांसफर नीति वापस नहीं ली जाती, तब तक फेडरेशन चैन से नहीं बैठेगी।