मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधिकारी व आढ़ती किसानों से तालमेल करके करें खरीद : एसडीएम

07:51 AM Apr 05, 2025 IST
तोशाम में शुक्रवार को अनाज मंडी का निरीक्षण करते एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन। -हप्र

भिवानी, 4 अप्रैल (हप्र)
एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने कहा कि अधिकारी व आढ़ती, किसानों के साथ तालमेल करके सरसों की बेहतर खरीद करें। 30 अप्रैल तक सरसों की खरीद की जाएगी।
एसडीएम डॉ. नैन ने शुक्रवार को तोशाम अनाज मंडी में सरसों की खरीद का जायजा लिया। जहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी आदेशों की पालना पूर्णत: सुनिश्चित करें। एसडीएम ने किसानों एवं आढ़तियों की समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के सम्बन्ध में तुरंत निर्देश दिए कि मंडी में फसल बिक्री में कोई समस्या आड़े नहीं आनी चाहिए। एसडीएम ने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जो सरसों की ढेरी साफ-सुथरी हो, उसकी तुरंत बोली लगाकर खरीद करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मंडी में बिजली और पानी की व्यवस्थाओं के साथ साथ किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। पानी और बिजली के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे शनिवार को मंडी में सरसों बेचने न आएं।

Advertisement

Advertisement