जेवरात चोरी के आरोप में बुजुर्ग नौकरानी को बेरहमी से पीटा
डबवाली, 4 अप्रैल (निस)
स्वर्गीय सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रेम बांसल के घर से 22 तोले सोना चोरी के मामले में पुलिस ने कथित तौर पर बुजुर्ग नौकरानी को निर्दयता पीट डाला। मारपीट में गंभीर घायल पीड़ित बुजुर्ग बनारसी देवी को सिविल अस्पताल में दाखिला किया गया है। इस पर आक्रोशित धानक समाज ने रोष प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चोरी की निष्पक्ष जांच, मारपीट के आरोपी पुलिस कर्मियों व मृत बैंक अधिकारी के परिजनों पर कानूनी कार्रवाई मांग की गयी।
सिटी पुलिस ने चोरी के मामले में बुजुर्ग बनारसी देवी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मामला गर्माने पर विशेष जांच कमेटी गठित की है।
उपचाराधीन वृद्ध नौकरानी बनारसी देवी ने बताया कि वह झाड़ू-पोंछा कर चली गयी थी, उसे वापस बुलाकर बैंक अधिकारी की पत्नी व बेटियों ने उस पर करीब 25 तोले सोना चोरी के आरोप लगाये व उसे बालों से पकड़ कर मारपीट की। पुलिस बुला कर उसके घर की तलाश ली गयी, वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। पुलिस उसे गांव डबवाली ले गयी, वहां चार पुरुष व एक महिला पुलिस कर्मी ने उसके मुंह पर काला कपड़ा बांधा व हाथ पीछे करके कुर्सी पर बांध दिए व उससे निर्दयता से मारपीट की गयी। पुलिस कर्मी करीब 10-15 मिनट तक उससे शरीर व मुंह पर बार-बार पानी डाल कर मारपीट करती रही। पुलिस कर्मियों के उसकी टांगों पर घोटा भी चलाया।
यह है मामला
सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रेम बांसल की गत सप्ताह मृत्यु हो गयी थी। उनकी पत्नी व बेटियां अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गये थे। 3 अप्रैल को घर में ब्राह्मण भोज था। उस दौरान नौकरानी बनारसी देवी पर घर की अलमारी में रखे 20-22 तोले सोने के जेवर को चोरी करने के आरोप हैं।
जांच कमेटी गठित
जिला पुलिस डबवाली के प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिवादी पक्ष की शिकायत पर तीन सदस्यीस विशेष जांच टीम का गठन किया है। इसका नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपा गया है। उक्त टीम तथ्यों को जांच कर रिपोर्ट देगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।