बाइक सवार 4 युवकों ने सीएससी संचालक को मारी गोली, मौत
फतेहाबाद, 4 अप्रैल (हप्र)
भट्टू कलां के गांव ठूइयां में सीएससी संचालक को बाइक सवार 4 अज्ञात युवकों ने गोली मार दी। 35 वर्षीय प्रदीप कुमार को नाजुक हालत में भट्टू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार गांव ठुईया में सीएससी सेंटर चलाता है। उसके पास स्टेट बैंक का भी सेंटर है। देर शाम जब वह सेंटर पर था तो बाइक पर 4 युवक आए। उन्होंने प्रदीप से 30 हजार रुपए निकालने की बात कही। उन्होंने प्रदीप से लैपटॉप भी छीनने का प्रयास किया। इसी बीच प्रदीप की छाती में गोली मार कर ठुईया से पिली मन्दोरी की तरह फरार हो गए। प्रदीप को तुरंत सीएचसी भटटु कला दाखिल कराया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर करने की तैयारी थी, लेकिन इसी बीच प्रदीप ने दम तोड़ दिया। पुलिस गांव में बाकी जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।