मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑनलाइन होंगे एमए हिंदी, इंगलिश और एमएससी गणित कोर्स

07:52 AM Apr 05, 2025 IST
हिसार में शुक्रवार को आवेदन प्रक्रिया को अंतिम रूप देते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र

हिसार, 4 अप्रैल (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजवि प्रौवि) के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) के तहत संचालित किए जाने वाले तीन ऑनलाइन कोर्स के लिए डीईबी (यूजीसी) में आवेदन किया गया है। आवेदन प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने आगामी सत्र से विश्वविद्यालय के सीडीओई द्वारा एमए (हिन्दी), एमए (इंग्लिश) और एमएससी (गणित) कोर्स को ऑनलाइन शुरू करने के लिए आवेदन किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि एमए (हिन्दी), एमए (इंग्लिश) तथा एमएससी (गणित) के ऑनलाइन कोर्स विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किए गए हैं, जो साहित्य, भाषा और गणित के क्षेत्र में गहरी रुचि रखते हैं। इन कोर्सों का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करना है, ताकि वे न केवल अकादमिक दृष्टिकोण से मजबूत बनें, बल्कि पेशेवर दुनिया में भी सफल करियर बना सकें। इस उपरांत प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सीडीओई की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। एमकॉम, एमसीए, एमबीए (मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, इंटरनेशनल बिजनेस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट), एमए (मास कम्युनिकेशन) कोर्स पहले से ही ऑनलाइन मोड में संचालित हैं। साथ ही एमए (हिन्दी), एमए (इंग्लिश) तथा एमएससी (मैथेमेटिक्स) ओडीएल मोड में पहले से ही शुरू हो चुके हैं।

Advertisement

Advertisement