मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश के लिए शहीद हुए बलविंदर सिंह चिब, परिवार की 3 पीढ़ियां पहले भी दे चुकी हैं बलिदान

12:22 PM Mar 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

कन्ना चक (कठुआ), 29 मार्च (भाषा)

Advertisement

Kathua Encounter : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए बलविंदर सिंह चिब ने अपनी जान गंवा दी और साहस की उस विरासत को आगे बढ़ाया जो तीन पीढ़ियों से चली आ रही है। इस मुठभेड़ में बलविंदर समेत तीन बहादुर पुलिस कर्मियों ने अपनी जान गंवा दी।

चिब की मृत्यु के साथ ही उनके परिवार ने कर्तव्य की राह पर चलते हुए तीन पीढ़ियों के चार सदस्यों को खो दिया है। चिब के पैतृक गांव कन्ना चक के स्थानीय निवासियों के अनुसार, परिवार को बलिदान और देशभक्ति के इतिहास के लिए सम्मानित किया जाता है। कठुआ जिले में जारी मुठभेड़ में चिब समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। बृहस्पतिवार सुबह अभियान शुरू हो गया था और आखिरी खबर मिलने तक यह जारी था।

Advertisement

चक हरिया गांव के पूर्व सरपंच दीवान सिंह ने कहा, "चिब परिवार अपने बलिदान और देशभक्ति के लिए जाना जाता है। चक हरिया गांव को अपने बेटों पर बहुत गर्व है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी।" कन्ना चक, चक हरिया का ही एक हिस्सा है। चिब परिवार के बलिदान के लंबे इतिहास को याद करते हुए उन्होंने कहा, "प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बलविंदर के परदादा प्रकाश सिंह चिब को शहादत से पहले उनकी बहादुरी के लिए विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित किया गया था। प्रकाश सिंह चिब के भाई शंकर सिंह चिब ने भी अपने प्राणों की आहुति देकर सम्मान अर्जित किया।"

बलविंदर के चाचा प्रीतम सिंह चिब कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए। वह सीमा सुरक्षा बल में सेवारत थे। उन्होंने कहा, "अब बलविंदर की जान चली गई है और वह परिवार से चौथे शहीद बन गए हैं। यह साहस और बलिदान की अद्वितीय विरासत है।" बृहस्पतिवार को दिन भर चली मुठभेड़ में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के तीन संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए और इतनी ही संख्या में पुलिसकर्मियों को जान गंवानी पड़ी। शुक्रवार को एक और पुलिसकर्मी मृत पाया गया।

दीवान सिंह ने कहा कि बलविंदर ने अंतिम बलिदान देने से पहले आतंकवादियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। गांव वाले बलविंदर को एक दयालु, अनुशासित और निस्वार्थ व्यक्ति के रूप में याद करते हैं। उनके पड़ोसी सुमित ने कहा, "वह बहुत अच्छे इंसान थे और हमेशा दूसरों की मदद करते थे। उनका कभी किसी से झगड़ा या विवाद नहीं हुआ।" बलविंदर के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा हैं।

Advertisement
Tags :
Balwinder Singh ChibDainik Tribune newsencounter in KathuaHindi NewsJammu and KashmirJammu and Kashmir encounterJammu and Kashmir newsJammu and Kashmir PoliceKathua encounterlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज