नशा छोड़ने वालों के लिए खेलों का विकल्प : कटारु चक
पठानकोट, 31 मार्च (निस)
पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ एक महीने की कार्रवाई का विश्लेषण करने के लिए स्थानीय ऑडिटोरियम में विशेष बैठक आयोजित की गई। एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों की अगुवाई में हुई इस बैठक में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारु चक मुख्य अतिथि और डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
एसएसपी ने बताया कि बीते 31 दिनों में पठानकोट पुलिस ने 54 केस दर्ज कर 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 1.125 किलोग्राम हेरोइन, 1.132 किलोग्राम चरस और 2,67,026 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इसके अलावा, 4.11 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने नशा कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे इस अवैध धंधे को छोड़ दें या फिर जेल के लिए तैयार रहें। डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल ने कहा कि नशे से जुड़ी कोई भी सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। वहीं, कैबिनेट मंत्री कटारु चक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नशा छोड़ने वालों के लिए खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। पंजाब में 3000 स्टेडियम बनाए जाएंगे और खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी ताकि युवा नशे से दूर
रह सकें।