मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अवैध खनन जैसी गतिविधियों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त’

07:40 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage
जिला नूंह के राजस्थान की सीमा के साथ लगते (उपमंडल फिरोजपुरझिरका के गांव रवां) में अरावली पर्वतमाला में अवैध खनन को लेकर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा अधिकारियों के साथ दौरा करते हुए ।- हप्र

गुरुग्राम, 25 मार्च (हप्र)
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला में अवैध खनन जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग निरंतर मॉनीटरिंग करें और जो भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उपायुक्त मंगलवार को उपमंडल फिरोजपुरझिरका के गांव रवां स्थित अरावली पहाड़ पर अवैध खनन संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए खनन, इंफोर्समेंट ब्यूरो व वन विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि अगर कहीं पर भी उनके संज्ञान में अवैध खनन संबंधी मामलों का पता चलता है तो वे तुरंत उनके खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी संभावित रास्तों, सड़क मार्गों पर भी वाहनों की चेकिंग की जाए। इसके लिए स्थानीय निवासियों का भी सहयोग लिया जा सकता है।
पुलिस द्वारा भी इन स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उपायुक्त के निरीक्षण दौरे के दौरान हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंफोर्समेंट ब्यूरो, वन व खनन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मीनारायण, डीएसपी अजायब सिंह, खनन विभाग के अधिकारी अनिल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम ने माना पहले हुआ अवैध खनन
उपमंडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि कितना अवैध खनन हुआ है यह तो कहा नहीं जा सकता लेकिन हरियाणा की सीमा के पहाड़ों का अवैध खनन मौके पर पाया गया है। जिसको लेकर पहाड़ों की पैमाइश और तारबंदी के अलावा पिलर को गाड़ने का कार्य का किया जाएगा। बता दें कि लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर आ रही शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन द्वारा खनन माफियाओं पर कड़ी नकेल नहीं कसे जाने को लेकर खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। फिरोजपुरझिरका सिटी थाने की जिप्सी तकनीकी खराबी के चलते लगभग डेढ़ सौ फीट खाई में गिर गयी लेकिन इसमें पुलिस जवान बाल -बाल बच गये।

Advertisement

Advertisement