मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Abubshahr News : बकाया बिल के चलते बिजली मीटर उखाड़ने पर बिजली निगम जेई से मार-पीट, मुकदमा दर्ज

04:29 PM Mar 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

इकबाल सिंह शांत/डबवाली, 29 मार्च (निस)

Advertisement

Abubshahr News : बकाया बिजली बिलों को लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का सख्त रुख बिजली कर्मियों के लिये जीरो लेबल पर परेशानियों का सबब बन रहा है। डबवाली हल्के के गांव अबुबशहर में बकाया बिल के चलते बिजली मीटर उखाड़ने पर मार-पीट करके बिजली निगम के जेई को घायल कर दिया गया।

मीटर उखाड़ने से खफा उपभोक्ता ने जेई की नाक पर मुक्कों से वार करते हुए कपड़े फाड़ दिए। सदर पुलिस ने नरेंद्र पुत्र दर्शन सिंह नामक व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतगर्त मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चौटाला उपमंडल की टीम जेई जसविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गांव अबुबशहर में बकाया बिलों को भरवाने के लिए पहुंची थी।

Advertisement

गांव में उन्होंने दो-तीन मीटर ऊखाड़े थे। जिसमें से मीटर कनेक्शन SC03-1045DS (2943253000) का लगभग 8721 रुपये बिल बकाया था। जेई ने फोन कॉल करके बिल भरने को कहा तो उपभोक्ता ने कहा कि वह अभी बिल नही भर सकता। जिसके चलते बिजली टीम ने बिजली का मीटर ऊखाड़ लिया।

जेई जसविन्द्र कुमार ने पुलिस बयान में कहा कि वह गली में ओर घरों में बकाया बिलों पर कार्यवाही में जुटे हुए थे, तभी नरेंद्र नामक व्यक्ति हरीश के घर के निकट उनके पास आया व पूछने लगा कि जेई कौन है? फिर उससे गाली-गलौज किया। जान से मारने की धमकी देते कहा कि आगे से तू मेरे गांव में नजर नही आना।

उसके बाद आरोपी उसके नाक पर दो तीन वार किए व कपड़े भी फाङ दिए। चंद घर आगे खड़ी बिजली निगम टीम के अन्य सदस्यों ने पहुंच उसे छुडवाया। चौटाला चौकी के प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे ग्रिफ्तार कर लिया जाएगा।

पांच हजार रुपये भरने के बाद की जेई की पिटाई

बिजली निगम सूत्रों के मुताबिक पहले आरोपी उपभोक्ता ने बिजली टीम से मीटर उखाड़ लेने को कहा। मीटर उखाड़ने के बाद बिजली टीम के पास पहुंच बकाया बिल में से पांच हजार रुपये ऑनलाइन भर दिए। बताया जा रहा कि बिजली टीम उसका बिजली मीटर पुनः लगाने की तैयारी में थी। तभी आरोपी ने जेई जसविंदर कुमार को अकेला देख उस पर हमला कर उससे मारपीट शुरू कर दी।

Advertisement
Tags :
Abubshahr NewsCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार