मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में साइबर ठगों के जाल में फंसी महिला, U.K. से भाई बन ठगे 1.20 लाख रुपये

12:04 PM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage

जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि, जींद, 31 मार्च

Advertisement

Digital Arrest: सफीदों क्षेत्र के गांव मलार की एक महिला डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठग ने पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) से उसका भाई बनकर बात की और फिर गिफ्ट और केस की धमकी देकर 1.20 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे फंसी ठगों के जाल में

गांव मलार निवासी जितेंद्र की पत्नी रेखा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 मार्च को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। कॉल करने वाले ने खुद को UK निवासी बताया और उसे बहन मानने की बात कही। कुछ देर बाद उसने कहा कि वह अपनी बहन के लिए UK से गिफ्ट भेजना चाहता है और इसे रिसीव कर लेना। रेखा ने उस पर विश्वास कर लिया।

Advertisement

गिफ्ट के नाम पर पहली ठगी

28 मार्च को रेखा के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि UK से भेजे गए गिफ्ट में एक आईफोन, सोने के गहने और पाउंड करंसी हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए चार्ज देना होगा। उसने विश्वास कर पहले 13 हजार और 2 हजार रुपये आरोपी के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। फिर जीएसटी, वैट, इंटरनेशनल शॉपिंग के नाम पर 20 हजार, 1 हजार और 24 हजार रुपये ठग लिए गए।

पुलिस केस की धमकी देकर ऐंठे और पैसे

इसके बाद फिर कॉल आई और कहा गया कि उसके कोरियर में विदेशी सामान है, जिसकी कीमत लाखों रुपये है, इसलिए उसके खिलाफ केस हो सकता है।केस से बचाने के लिए 30,500 और 29,700 रुपये ठग लिए। ठगों ने और पैसे मांगे, लेकिन जब उसने देने से मना कर दिया तो व्हाट्सएप पर कॉल कर पुलिस अधिकारी बन धमकाया।

जब खुला ठगी का राज

डर के कारण रेखा ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई, तब जाकर उसे अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है।पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों को ऐसे जालसाजों से सतर्क रहने और अज्ञात कॉल या मैसेज पर विश्वास न करने की सलाह दी है।

Advertisement
Tags :
cyber fraudDigital Arrestfraud in Jindharyana newsHindi Newsjind newsजींद में ठगीजींद समाचारडिजिटल अरेस्टसाइबर ठगीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार