मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पंजाब में ‘एक विधायक एक पेंशन’ लागू

11:38 AM Aug 14, 2022 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 13 अगस्त (ट्रिन्यू)

पंजाब सरकार ने शनिवार से राज्य में ‘एक विधायक एक पेंशन’ लागू कर दी है। इससे पंजाब के पूर्व विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की मंजूरी के बाद सरकार ने नोटिफिकेशन जारी की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट किया, ‘मुझे पंजाबियों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि माननीय राज्यपाल साहब ने ‘एक विधायक-एक पेंशन’ की गजट अधिसूचना को मंजूरी दे दी है।’ इससे लोगों के टैक्स के पैसे की काफी बचत होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को वेतन और पेंशनों के रूप में भारी अदायगी हो रही थी, जिससे राज्य पर भारी बोझ पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि नेता राजनीति में लोगों की सेवा करने के लिए आते हैं। उन्हें ज्यादा पेंशन लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सरकार को करीब 100 करोड़ रुपये बचेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement