किसानों से करोड़ों की धोखाधड़ी में 3 गिरफ्तार
रोहतक, 7 जुलाई (निस)
गांव बहलम्बा निवासी फसल व्यापारी द्वारा किसानों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने हाल ही में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था। महम थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि गांव बहलम्बा निवासी मनोज ने शिकायत दर्ज करवाई थी वह खेतीबाड़ी का काम करता है। गांव में ही सुरेश शर्मा बीस साल से फसल का व्यापार का काम करता था। गांव के किसानों के साथ सुरेश का काफी लेन देन था। आठ जून को फसल व्यापारी सुरेश अचानक अपने पूरे परिवार सहित गांव छोड़कर चला गया था। इस मामले को लेकर गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण, सचिन व विकास निवासी गांव बहलम्बा को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आया कि तीनों आरोपियों ने व्यापारी सुरेश से मिलीभगत करके सुरेश व उसके परिवार के नाम की जमीन को अपने व अपने जानकारों के नाम बिना पैसे दिए ही रजिस्ट्री करवा ली।
आरोपियों ने सुरेश के फरार होने से कुछ दिन पहले ही सुरेश की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाई है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।