Kabrawala Police Station 36 घंटे में फिर शिकंजे में आरोपी: हवालात से फरार तीनों अपराधी दोबारा काबू, खाकी ने धोया भरोसे पर लगा दाग
इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली (लंबी), 14 अप्रैल
Kabrawala Police Station कबरवाला थाने की हवालात से फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने महज 36 घंटे में दोबारा दबोच लिया है। श्री मुक्तसर साहिब जिला पुलिस प्रमुख अखिल चौधरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी आज सुबह हुई, जबकि पहले दो को कल ही दबोच लिया गया था। इस तेज कार्रवाई से पुलिस ने अपनी साख पर लगे दाग को कुछ हद तक धो डाला है।
गौरतलब है कि शनिवार रात को दो अलग-अलग मामलों में पकड़े गए तीन आरोपी थाने की जर्जर हालत वाली हवालात की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे। खिड़की में जंग लगी थी और उसकी लोहे की छड़ों को तोड़ते हुए आरोपी भाग निकले। थाने की लापरवाह सुरक्षा और जर्जर ढांचे ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
फरार होने वाले आरोपी 3.30 क्विंटल चूरापोस्त तस्करी और मोटरसाइकिल आगजनी जैसे गंभीर मामलों में चार दिन की रिमांड पर थे। इनमें बाबू सिंह, बूटा सिंह और लवटैन सिंह शामिल थे। बाबू सिंह को श्री मुक्तसर साहिब से, दूसरा आरोपी कल रात और तीसरे को आज सुबह दबोचा गया।
घटना सामने आने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फोन पर जवाब देने से बचते नजर आए, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरा जिला पुलिस बल दिन-रात जुटा रहा।
घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए थाना कबरवाला के प्रभारी दविंदर कुमार और सहायक मुंशी नरिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में ASI जरनैल सिंह, डिप्टी मुंशी नरिंदर सिंह और तीन होमगार्डों – रंजीत सिंह, मनजीत सिंह और मेहताब – पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह घटना पुलिस की निगरानी प्रणाली, जेल की सुरक्षा और थानों के ढांचागत हालात की हकीकत को उजागर करती है। बेशक, पुलिस ने 36 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन यह मामला लंबे समय तक चर्चा में बना रहेगा।