Canada के वर्क परमिट वीजा के नाम पर 29 लाख की ठगी, आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
सिरसा, 25 मार्च (हप्र)
Canada Work Permit Visa: स्पेशल स्टाफ सिरसा पुलिस ने वर्क परमिट वीजा के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपी की पहचान सत्यकेतू शंकर पुत्र शंकर प्रसाद, निवासी भरड़, थाना हथौरी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार (वर्तमान में मुंबई) के रूप में हुई है।
आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसके दौरान ठगी की राशि बरामद करने और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।
पीड़ित को ऐसे फंसाया ठगों ने
मामले की शिकायत पवनदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, निवासी झोरड़नाली, जिला सिरसा ने दर्ज करवाई थी। पवनदीप पंजाब के मोहाली में कार्यरत है और वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात सिराजुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को फिल्म निर्माता बताया। उसने वर्क परमिट वीजा पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 29 लाख रुपये मांगे। अगस्त 2019 में पीड़ित को मुंबई बुलाकर 60,000 रुपये ट्रांसफर करवाए गए, जिसके बाद उसे धीरे-धीरे पूरी रकम जमा करवाने के लिए मजबूर किया गया।
पहले भी हो चुकी है एक गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पहले ही सिराजुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मुंबई से सत्यकेतू शंकर को काबू किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
आम जनता के लिए चेतावनी
विक्रांत भूषण ने नागरिकों से अपील की है कि स्टडी और वर्क वीजा से संबंधित कार्यों के लिए केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटरों से संपर्क करें और किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए पूरी जांच-पड़ताल करें।