मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार हवाई अड्डा के नाम पर हो रहा जनता से धोखा : अनिल मान

04:21 AM Apr 07, 2025 IST
featuredImage featuredImage
अनिल मान
हिसार, 6 अप्रैल (हप्र)वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल मान ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्षों से जिस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का सपना दिखाया जा रहा था, अब वह एक छोटे घरेलू हवाई अड्डे के उद्घाटन पर सिमटता नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल्द ही हिसार के अधूरे डोमेस्टिक एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है।
Advertisement

उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि इस हवाई अड्डे को अभी तक न तो पीडब्ल्यूडी से और न ही पर्यावरण विभाग से अंतिम स्वीकृति प्राप्त हुई है। इतना ही नहीं, जिस क्षेत्र में यह हवाई अड्डा बनाया गया है, वहां अब भी नीलगाय और अन्य जंगली पशु खुलेआम घूमते देखे जा रहे हैं, जो परियोजना की तैयारियों और सुरक्षा मानकों पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाती हैं।

सरकार ने पहले जनता से वादा किया था कि हिसार को एक लॉजिस्टिक हब और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा, जिससे न केवल अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। मगर आज, जब केवल एक छोटा घरेलू एयरपोर्ट शुरू किया जा रहा है, तो यह वादा अपूर्ण और जनता के साथ धोखे जैसा प्रतीत होता है।

Advertisement

सरकार द्वारा 7000 एकड़ सरकारी भूमि, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 28,000 करोड़ रुपये आंकी गई है, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को स्थानांतरित की जा चुकी है। इस पर यह सवाल उठता है कि क्या केवल एक डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए इतनी विशाल जमीन वाकई आवश्यक थी या यह भूमि भविष्य में किसी निजी उद्योगपति अडाणी या अंबानी को सौंपने की तैयारी है।

इस सबके बीच आम जनता को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। प्रतिदिन 5,000 से 7,000 यात्री हिसार से दिल्ली और अन्य शहरों तक यात्रा करते हैं, लेकिन उनके लिए अब भी न पर्याप्त बसें हैं, न ही कोई सुव्यवस्थित बस अड्डा। मूलभूत सुविधाओं की हालत भी दयनीय बनी हुई है। यदि सरकार इस हवाई परियोजना के खर्च का मात्र 10 प्रतिशत हिस्सा भी आम जनता की यात्रा सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर खर्च करती, तो आज हिसार में परिवहन व्यवस्था सुधर सकती थी, और रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो सकते थे।

Advertisement