मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

11 साल पहले होना चाहिए था हिसार एयरपोर्ट का उद‍्घाटन : हुड्डा

05:14 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नारनौंद में मंगलवार को विधायक रामकुमार गौतम के आवास पर शोक प्रकट करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -निस

नारनौंद , 15 अप्रैल (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा नारनौंद में सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के आवास पर पहुंचे। उन्होंने उनके भाई के निधन पर शोक प्रकट किया।
इस मौके पर विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक नरेश, विधायक चंद्रप्रकाश रणदीप लोहान, अमित पेटवाड़ व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उनके साथ रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन व टर्मिनल का शिलान्यास किया है। उनका स्वागत है लेकिन यह काम 11 वर्ष पहले होना चाहिए था। य11 वर्ष देरी से इसका उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्ष में हरियाणा में कोई एक भी काम नहीं हुआ। यमुनानगर का पावर प्लांट है वह भी 11 साल की देरी से उनका भी उद्घाटन हुआ है। लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री आएंगे और बहुत कुछ देकर जाएंगे। कांग्रेस अधिवेशन के बारे में उन्होंने कहा कि अधिवेशन में फैसला किया गया है कि कांग्रेस का संगठन मजबूत किया जाएगा जिला अध्यक्षों को पूरी शक्ति प्रदान की जाएगी।

Advertisement

Advertisement