शोक जताने रामकुमार गौतम के आवास पर पहुंचे नायब सैनी
नारनौंद ,15 अप्रैल (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नारनौंद के वार्ड-16 में भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के आवास पर उनके छोटे भाई के निधन पर शोक व्यक्त प्रकट करने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट किया व विधायक रामकुमार गौतम को सांत्वना भी दी। उसके उपरांत उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनी। और उसके बाद भगवती रेडीमेड स्टोर पर प्रमुख समाजसेवी रामपाल सैनी के प्रतिष्ठान पर जलपान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नपा चेयरमैन शमशेर कूकन से कहा कि नारनौंद में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई देवेंद्र गौतम काफी समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। पिछले दिनों उनका निधन हो गया था। उसी को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नारनौंद स्थित गौतम आवास पर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला प्रधान अशोक सैनी, आशा खेदड़, अजय सिंधु, चेयरमैन शमशेर कूकन, सोनू डाटा, सुनील बैरागी, सोनू सैनी, रामपाल सैनी, शमशेर सैनी, मनोज लोहान, भीम गौतम , राजेंद्र लांबा, सतीश लोहान, सरपंच प्रीतम लोहान, रामहेर लोहान इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
शोक प्रकट करने के बाद सीएम कार्यकर्ताओं से भी मिले और विभिन्न गांव से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि व अनेक ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनके जल्द समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
नारनौंद नगरपालिका के चेयरमैन शमशेर लोहान भी नगरपालिका से संबंधित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले। मुख्यमंत्री का हेलीपैड राजकीय कॉलेज में बनाया गया था और वहां से सड़क के रास्ते विधायक गौतम की आवाज पर पहुंचे सुरक्षा के लिए आज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।