ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग का उद्घाटन 18 को
गुरुग्राम, 15 अप्रैल (हप्र)
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) का उद्घाटन समारोह 18 अप्रैल को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी खेल संघ (एचआईपीएसए) की अध्यक्ष कांति डी. सुरेश ने उन्हें एक औपचारिक पत्र के माध्यम से इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने का आग्रह किया है। यह भव्य लीग 13 दिनों तक चलेगी और 30 अप्रैल को पुरुष और महिला दोनों वर्गों के ग्रैंड फाइनल के साथ संपन्न होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत पुरुषों के मुकाबलों से होगी, जो प्रतिदिन शाम 6 बजे से खेले जाएंगे, जिसका सोनी स्पोर्ट्स 3, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुश्री सुरेश ने पत्र में लिखा, ‘हमनें विश्व की सबसे बड़ी कबड्डी लीग की शुरुआत की है। इस लीग में एशिया, अफ्रीका और यूरोप के 10 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।’