मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बल्लभगढ़ को एक और सौगात, नए स्कूल भवन में दाखिला प्रक्रिया शुरू

05:10 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage
बल्लभगढ़ : सेक्टर-3 में बने नये सीनियर सैकेंडरी स्कूल का निरीक्षण करते विधायक मूलचंद शर्मा। -निस

बल्लभगढ़, 15 अप्रैल (निस)
हरियाणा सरकार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पं. मूलचंद शर्मा की एक और मांग पूरी हो गई है। अब सेक्टर 3 में बनाये गए नये स्कूल के भवन में अब कक्षाएं लगेगीं। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। सेक्टर तीन में आज से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पं. मूलचंद शर्मा के प्रयासों से बल्लबगढ़ सेक्टर-3 के नये स्कूल भवन को सरकार ने इस शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दाखिलों को मंजूरी दे दी है।
मंजूरी के आदेशों के साथ ही दूसरे स्कूलों से स्टाफ की व्यवस्था भी नये स्कूल में कर दी गई है। स्थानीय निवासियों ने भी इस स्कूल भवन में कक्षाएं शुरू कराने की मांग की थी। स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है।
सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि 15 अप्रैल से ही इस स्कूल में दाखिले शुरू किए जाएंगे। कक्षा 6 से 12 तक के लड़कियां और लडक़े इस स्कूल में पढ़ाई कर सकेंगे। सभी बच्चों का दाखिला हो सकेगा, क्योंकि अंबेडकर चौक स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में बहुत से बच्चे इंग्लिश मीडियम होने की वजह से प्रवेश नहीं पा सकते थे। विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को स्कूल में साफ-सफाई और बच्चों के लिए बैठने के लिए बेंच इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बेटे-बेटियों को शिक्षित करना ही उनका लक्ष्य है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर प्रिंसिपल आजाद कसाना, पीएल शर्मा, नवीन चेची, स्वराज भाटी, करमबीर, ज्ञानपाल खटाना सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement