मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार एयरपोर्ट निर्माण में सनसनीखेज घोटाले पर भाजपा सरकार मौन क्यों?

04:25 AM Apr 01, 2025 IST
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला। फाइल फोटो
चंडीगढ़, 31 मार्च (ट्रिन्यू)
Advertisement

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हिसार एयरपोर्ट निर्माण में हुई  कथित चूक, हेराफेरी व भ्रष्टाचार को लेकर हरियाणा की नायब सैनी व केंद्र की मोदी सरकार से सवाल करते हुए हरियाणवियों की जिंदगी को दांव पर लगाने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा कि पूरे मामले की पोल खुल जाने के बावजूद हरियाणा सरकार की रहस्यमयी चुप्पी भाजपाई मिलीभगत व भ्रष्टाचार का सीधा सबूत है, तथा अखबारों के स्रोतों के आधार पर खबरें छपवाकर तथा केवल जजपा पर जिम्मेवारी डालकर भाजपा सरकार असलियत में खुद की जवाबदेही से पल्ला नहीं झाड़ सकती। रणदीप ने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट निर्माण घोटाले में सार्वजनिक पटल पर आए तथ्य भ्रष्टाचार तथा अपराधिक चूक का प्रथम दृष्टि से साक्ष्य हैं और उन्हें जानने व परखने की आवश्यकता है। उन्होंने कुछ पॉइंट  देकर इनका जवाब देने की मांग की।

1. हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के निर्माण में तथाकथित तौर से 180 करोड़ रुपये की राशि पीडब्लूडी विभाग द्वारा खर्च की गई। समाचार पत्रों में अब यह खुलासा हुआ है कि एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल को बगैर नींव के ही बना दिया गया। यह भी सामने आया है कि अस्थायी चारदीवारी को ही पर्मानेंट चारदीवारी बनाने के लिए इस्तेमाल कर लिया गया।

Advertisement

2. बगैर नींव के बनाई बाउंड्री वॉल ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है क्योंकि दीवार के नीचे से जानवर एयरपोर्ट में घुस रहे हैं। लगभग 7200एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट में अगर हवाई जहाज के उड़ने या लैंड करने के समय कोई जानवर रनवे पर आ गया, तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। यह सीधे-सीधे एयरपोर्ट सुरक्षा की चूक का मामला भी है।

3. हरियाणा पीडब्लूडी द्वारा हिसार एयरपोर्ट पर 362 करोड़ रुपये से अधिक के काम किए गए हैं, जिसमें बाउंड्री वॉल के अलावा, रनवे, इंस्पेक्शन रोड इत्यादि भी शामिल हैं। खबरें यह भी आ रही हैं कि डीजीसीए के मापदंडों के अनुरूप रनवे के निर्माण को लेकर भी संशय पैदा हुआ है। अगर यह सही है, तो एयरपोर्ट इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा में चूक का मामला है।

4. खबरें आ रही हैं कि डीजीसीए यानी डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन, भारत सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार व उसके पीडब्लूडी विभाग से नाराजगी जाहिर करते हुए, उन्हें भविष्य के लिए हिसार एयरपोर्ट पर कोई भी काम करने से मनाही कर दी है। यह भी कहा जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट का काम अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया स्वयं करवाएगा। तो क्या फिर यह हरियाणा सरकार के फेलियर, भ्रष्टाचार व निकम्मेपन का सबूत नहीं है?

5. जब हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार का भ्रष्टाचार, आपराधिक चूक, व कमियाँ सरेआम उजागर हुई हैं, तो फिर आनन-फानन में 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्यों करवाया जा रहा है? क्या यह अपनेआप में सरासर भयंकर गलती नहीं? क्या मुख्यमंत्री नायब सैनी व केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और उनके कार्यालय को हिसार एयरपोर्ट में हुए भ्रष्टाचार, घोटाले व सुरक्षा चूकों से अवगत करवाया गया है?

सुरजेवाला ने कहा कि इन सारे संगीन हालात को देखते हुए भाजपा सरकार की चुप्पी उनकी संलिप्तता व आपराधिक भागीदारी की ओर इशारा करती है। रणदीप ने कहा कि हरियाणा की सरकार, मुख्यमंत्री, भारत सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय, डीजीसीए व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हरियाणा व देश के लोगों को इस पूरे मामले के घालमेल से अवगत करवाना चाहिए। हरियाणा सरकार को आगे आकर जिम्मेवारी लेनी चाहिए और जिम्मेवार लोगों के खिलाफ 30 दिन में न्यायिक जाँच पूरी करवा दोषियों को सजा देनी चाहिए। यही वक्त की कसौटी है।

 

 

Advertisement