स्थायी मोर्चा स्थगित , 31 को मुख्यमंत्री से होगी मुलाकात
संगरूर, 24 मार्च (निस)
कर्नल बाठ मारपीट मामले में लगाया पक्का मोर्चा स्थगित कर दिया गया है। अब कर्नल बाठ का परिवार 31 मार्च को मुख्यमंत्री से मिलेगा। जिसके चलते डीसी कार्यालय के समक्ष चल रहा धरना स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए पुष्पिंदर सिंह बाठ की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने बताया कि 31 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ बैठक तय की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच और एसएसपी नानक सिंह के तबादले की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी, यदि 31 मार्च को ये मांगें नहीं मानी गईं तो स्थायी मोर्चा फिर शुरू कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पटियाला में पंजाब पुलिस के कुछ जवानों द्वारा सेना के कर्नल की पिटाई के बाद पूर्व सैनिकों ने पटियाला के लघु सचिवालय पर पक्का धरना शुरू कर दिया था। कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की पत्नी जसविंदर कौर बाठ पूर्व सैनिक संगठनों के साथ डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी थी।
इस बीच कर्नल की पत्नी ने पुलिस पर मारपीट और ढीली कार्रवाई का आरोप लगाया। कर्नल की पत्नी ने कहा कि एक सैनिक की पत्नी होने के नाते वह कभी पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि अब भी एसएसपी अपने अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और एसएसपी के तबादले तथा हमले में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्नल को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए राज्यपाल के पास जाना पड़ा, इससे भी पुलिस की कार्यप्रणाली स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा कि एसआईटी टीम में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को भी शामिल किया जाना चाहिए और उचित जांच की जानी चाहिए।