पद संभालने के बाद थोक सब्जी मंडी पहुंचे चेयरमैन दीपक सूद
राजपुरा, 28 मार्च (निस)
मार्केट कमेटी राजपुरा के नये चेयरमैन दीपक सूद ने पद संभालने के बाद शुक्रवार को अधिकारियों के साथ थोक सब्जी मंडी का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने आढ़तियों व फड़ी वालों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द हल करने का भरोसा दिलाया। चेयरमैन दीपक सूद ने बताया कि मुख्यमंत्री भगंवत मान ने उन्हें राजपुरा की सेवा का मौका देते हुए मार्केट कमेटी का चेयरमैन बनाया है, इसी के चलते आज दो मंडी सुपरवाइजर व अन्य मुलाजिमों की टीम के साथ थोक सब्जी मंडी का दौरा कर किसानों व आढ़तियों को आ रही परेशानी काे समझा। मंडी के फड़ पर रिटेल सब्जी बेचने से मना करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रिटेल के लिये अलग मंडी बनी हुई है जो रिटेल बेचना चाहता है, वह वहां कार्य करे जो थोक सब्जी मंडी में काम करना चाहता है। लाइसेंस धारक यहां पर कार्य कर सकता है। मंडी में सफाई व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि मंडी में सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर मनीश बत्तरा, सुपरवाइजर झुझार सिंह, मनीष सूद, रमेश बबला सहित अन्य मौजूद थे।