रामशहर में शूट हुआ पंजाबी गायक पारस बैंस का नया गाना ‘माही वे’
बीबीएन, 31 मार्च (निस)
पंजाबी गायक पारस बैंस का नया गाना ‘माही वे’ उपमंडल नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के आसपास शूट किया गया है। यह गाना बैंस ब्रदर प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज होगा और इसका संगीत हरजेश बिट्टू कुराली ने दिया है, जबकि गीतकार धर्मपाल शर्मा हैं। वीडियो निर्देशन की जिम्मेदारी कपिल ब्रदर्स ने संभाली है।
मीडिया से बातचीत में पारस बैंस ने बताया कि इस गाने की शूटिंग रामशहर मार्ग स्थित एक रिसॉर्ट में की गई, जहां वे अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गाने में मुख्य भूमिका वे खुद और उनकी धर्मपत्नी मधु निभा रही हैं। यह गाना आगामी 10 दिनों में रिलीज किया जाएगा।
समाजसेवी जगत सिंह बैंस और विक्रम सिंह नायर ने बताया कि पारस बैंस इस गाने के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे थे। उन्होंने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित पूरे देश के लोगों से इस गाने को सुनने और शेयर करने की अपील की ताकि पारस की सोच को आगे बढ़ाया
जा सके।