Punjab News: बादशाहपुर पुलिस चौकी के पास धमाका, मौके पर पहुंचे एसएसपी
पटियाला, 1 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Punjab News: पंजाब में पटियाला के पातड़ां के पास स्थित बादशाहपुर पुलिस चौकी के नजदीक धमाका होने का मामला सामने आया है। यह पुलिस चौकी कोऑपरेटिव सोसाइटी की एक इमारत में संचालित हो रही थी। धमाके के कारण सोसाइटी के एक कमरे की खिड़की का शीशा चटक गया।
पुलिस ने की पुष्टि
बादशाहपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रेम सिंह ने भी धमाके की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी तक धमाके के कारणों और उसमें इस्तेमाल की गई वस्तु के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच जारी है। आसपास के स्थानीय लोगों ने भी धमाके की आवाज सुनने की पुष्टि की है।
एसएसपी मौके पर पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नानक सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा धमाके के कारणों और संभावित संदेहास्पद वस्तु की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
धमाके के कारणों की जांच जारी
इस धमाके से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि, किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस द्वारा कोऑपरेटिव सोसाइटी और आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की जा रही है ताकि धमाके के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।