फरीदकोट में जमीनी विवाद बना मौत का कारण
बठिंडा, 28 मार्च (निस)
फरीदकोट के गांव कानियांवाली में एक युवक ने अपने बीमार पिता की पुश्तैनी जमीन को लेकर हुए विवाद में अपनी बहन और बहनोई की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। इस संबंध में सादिक थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने पिता की 8 एकड़ पुश्तैनी जमीन को लेकर भाई अर्शप्रीत सिंह और बहन हरप्रीत कौर के बीच विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि बहन हरप्रीत कौर जमीन में हिस्सा मांग रही थी। इन दिनों गमदूर सिंह खुद गंभीर बीमारी के कारण बिस्तर पर हैं।
हरप्रीत कौर अपने पति रेशम सिंह के साथ मोगा से अपने पैतृक गांव में अपने बीमार पिता की सेवा करने आई थी। गुरुवार रात को दोनों भाई-बहन के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हुई। शुक्रवार सुबह दोनों की बीच दोबारा झगड़ा हुआ। इस दौरान अर्शप्रीत ने बहनोई रेशम सिंह और बहन हरप्रीत पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद फरीदकोट के एसपी जसमीत सिंह, डीएसपी त्रिलोचन सिंह, सादिक थाने के एसएचओ नवदीप सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार में जमीन को लेकर विवाद था। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और घटना के बाद फरार हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।