एसआईटी प्रमुख को बदला अब एडीजीपी राय करेंगे जांच
संगरूर, 28 मार्च (निस)
पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारियों द्वारा सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे से मारपीट मामले में राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख को बदल दिया है।
एडीजीपी एसपीएस परमार के स्थान पर अब एडीजीपी एएस राय को नियुक्त किया गया है, जिन्हें बृहस्पतिवार को सतर्कता ब्यूरो का मुख्य निदेशक लगाया गया था। एसआईटी के दो अन्य सदस्य, एसएसपी संदीप मलिक और एसपी मनप्रीत सिंह बने रहेंगे। गौरतलब है कि इस मामले में संलिप्तता के कारण पंजाब पुलिस के 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। कर्नल के परिवार ने सामाजिक संगठनों और आम जनता के सहयोग से यहां धरना दिया था। उधर, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने भी इस मामले में पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि जांच टीम में यह चौथा बदलाव है। प्रारंभ में तीन जांच दल गठित किए गए थे, लेकिन उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप या पीड़ित परिवार के विरोध के कारण इन्हें बदल दिया गया। हमला करने के आरोप में बारह पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।